जगदलपुर मार्च 2022/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाला कन्या क्रमांक-2 जगदलपुर की-1 गाइड छात्राएं कुमारी ईशालाल एवं कुमारी दिव्या नाग ने नेशनल एडवेंचर इंस्टीट्यूट भारत स्काउट्स राष्ट्रीय प्रशिक्षण के पंचमढ़ी में 27 फरवरी से 03 मार्च तक 5 दिवसीय तक आयोजित पर्वतारोहण, आपदा प्रबंधन व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण एवं साहसिक गतिविधियों में भाग लेकर इस संस्था को गौरवान्वित किया है। इस प्रशिक्षण शिविर में बस्तर जिले से 12 स्काउट्स एवं 12 गाइडस तथा 01 स्काउटर एवं 01 गाइड सम्मिलित हुए थे। इसके अलावा बस्तर संभाग से कांकेर, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर से भी प्रतिभागी शामिल हुए थे। वहां उन्होंने साइक्लिंग, क्लाइ विल्ंग तीरन्दाजी, बोटिंग, घुड़सवारी, रोप क्लाइ क्विंग आदि गतिविधियों में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बस्तर जिले की गाइड कमिश्नर एवं इस संस्था की प्राचार्या श्रीमती सुधा परमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी। इस प्रशिक्षण से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। गाइड छात्राओं को इस अभियान के लिए प्रेरित करने में गाइड प्रभारी श्रीमती मीरा हिरवानी का विशेष योगदान रहा।