छत्तीसगढ़

महिला क्रिकेट प्रतियोगिता: बीके वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने जीता फाइनल

कोरबा मार्च 2022/अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए गए महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में बीके वेलफेयर सोसाइटी ने फाइनल मैच अपने नाम किया। बीके वेलफेयर सोसाइटी टीम ने फाइनल मैच में बीआरसी कोरबा की टीम को 9 विकेट से हराकर आसान जीत दर्ज की। फाईनल मैच में विजेता टीम बीके वेलफेयर सोसाइटी को 25 हजार रूपये नगद और ट्राफी प्रदान की गई। साथ ही उप विजेता बीआरसी कोरबा की टीम को 15 हजार रूपये नगद और ट्राफी पुरस्कार में दिया गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत शामिल हुई। उन्होंने विजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए जीत की बधाई दी। साथ ही उप विजेता टीम को निराश नहीं होने और खेल में अच्छे प्रदर्शन करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी। सांसद श्रीमती महंत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में लड़ने वाले सभी खिलाड़ी महान होते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं। सांसद ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए जीवन में भी खुशियों के चौके-छक्के लगाते रहने के लिए कहा। उन्होंने खेल में अच्छे प्रदर्शन करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की शुभकामनाएं दी तथा कोरबा और देश का नाम रोैशन करने के लिए भी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि नारी शक्ति किसी से कम नहीं है। महिलाएं हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहीं हैं। महिलाएं खेल, सामाजिक क्षेत्र, राजनीति, प्रशासन, प्रबंधन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी नये-नये आयाम प्रस्तुत कर रहीं हैं। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हार या जीत मायने नहीं रखती। मैदान में अपनी झिझक दूर करके खेलने के लिए सामने आना ही बहुत बड़ी बात होती है। यह भी महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है। उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपनी सीमाओं को लांघकर अपनी इच्छाओं के लिए एक कदम बढ़ाना भी महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है। उन्होंने महिला खिलाड़ियों को स्वयं खुश रहने और अपने परिवार तथा समाज की खुशी में भी योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान नगर निगम के सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी, छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधिगण और प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारीगण, खेलप्रेमी एवं नागरिकगण मौजूद रहे।

मधु मरकाम को मिला प्लेयर आफ द सीरिज अवार्ड- जिला प्रशासन द्वारा पांच मार्च से आठ मार्च तक महिला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर आफ द सीरिज का अवार्ड बीके वेलफेयर की खिलाड़ी मधु मरकाम को दिया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बीआरसी कोरबा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीके वेलफेयर की टीम ने पांचवे ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर मैच को अपने नाम कर लिया। बीके वेलफेयर टीम की ओर से स्नेहा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 42 रनों की पारी खेली। इस प्रदर्शन के लिए स्नेहा को मैन आफ द मैच का अवार्ड दिया गया। प्रतियोगिता में बीके वेलफेयर टीम की कप्तान शमा फैज को बेस्ट कीपर के रूप में दो हजार एक सौ रूपये का ईनाम दिया गया। बेस्ट फिल्डर पुलिस विभाग की टीम की रेहाना फातिमा को घोषित किया गया। बेस्ट बालर के रूप में बीआरसी कोरबा टीम की संतोषी भोई को दो हजार एक सौ रूपये का ईनाम दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *