राजनांदगांव मार्च 2022। जिला रोजगार कार्यालय तहसील परिसर राजनांदगांव में 9 मार्च 2022 को टेक्नोसिम सर्विसेस द्वारा मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भारत सरकार के साथ मिलकर सीटीएस स्कीम के 2 वर्ष के आईटीआई कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए योग्य छात्रों का चयन किया जाएगा। ऑटोमेटिव मैन्यूफैक्चरिंग टेक्निशियन (आईटीआई 2 वर्ष) का कोर्स करने के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र एवं रोजगार पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस (यदि हो तो) के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान मेें उपस्थित हो सकते हैं। अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ का निवासी हो। सभी विषयों में कक्षा दसवीं 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। स्नातक या आईटीआई में अध्ययनरत न हो। आवेदक की आयु 18 से 20 वर्ष होनी चाहिए। ड्राइविंग लाइसेंस वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।