छत्तीसगढ़

महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित होंगी जिले के 5 महिला मेट व 5 महिला लाभार्थी

धमतरी मार्च 2022/ केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 07 से 13 मार्च तक महात्मा गांधी नरेगा के तहत महिला प्रतिनिधित्व आधारित कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं। इसके अंतर्गत जिले की पांच महिला मेट और पांच महिला लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया ने बताया कि बुधवार 09 मार्च को मनरेगा के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर 75 महिला मेटों का सम्मान किया जाएगा, जिसके लिए जिले की पांच महिलाओं का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि धमतरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत लोहरसी की महिला मेट श्रीमती रेखा गजेन्द्र, कुरूद के ग्राम सिरसिदा की श्रीमती पुष्पा बाई पटेल, मगरलोड के ग्राम खड़मा की विशेष पिछड़ी जनजाति महिला प्रेमिन बाई कमार और नगरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सिहावा की महिला मेट श्रीमती संध्या मानिकपुरी और ग्राम पंचायत सियादेही की मेट श्रीमती वाणी पटेल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती महोबिया ने यह भी बताया कि इसी तरह आगामी 11 मार्च को ऐसी महिला लाभार्थियों का सम्मान किया जाएगा, जिन्हें मनरेगा से आजीविका संवर्धन का अवसर मिला। इन लाभार्थियों में धमतरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत संबलपुर की श्रीमती रामबाई को बकरी शेड निर्माण के लिए, कुरूद के ग्राम चर्रा की मनरेगा महिला मजदूर श्रीमती मालती बाई को कुंआ निर्माण हेतु, मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम खड़मा की रजवंतीन ध्रुव को कुंआ निर्माण कार्य के लिए, नगरी के ग्राम कौहाबाहरा की मजदूर श्रीमती लता बाई को डबरी निर्माण के लिए और ग्राम मौहाबाहरा की श्रीमती फगनी बाई मरकाम को डबरी निर्माण कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। उक्त सभी कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *