छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने समृद्धि स्वसहायता समूह की महिलाओं को मालवाहक ई-रिक्शा प्रदान किया

राजनांदगांव मार्च 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर
डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम चैतुखपरी के समृद्धि स्वसहायता समूह की महिलाओं को मालवाहक ई-रिक्शा प्रदान किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर उपस्थित थे। चैतुखपरी की समृद्धि स्वसहायता समूह विगत 10 माह से 20 महिलाओं के समूह द्वारा विभिन्न प्रकार के मसालों, तेल तथा दलहन का प्रसंस्करण किया जा रहा है । प्रत्येक सदस्य द्वारा 30 हजार का अंशदान दिया है तथा लगभग दस लाख का लोन लिया गया है। जिससे मसाला पिसाई की मशीन, आटा पिसाई की मशीन, धान कुटाई मशीन, दलहन प्रसंस्करण व पैकेजिंग मशीन आदि क्रय किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से उन्हें तेलघानी मशीन भी दिया गया है। इनके द्वारा जैविक धान की कुटाई और पैकेजिंग की जा रही है। मिर्ची, धनिया तथा हल्दी पाउडर का निर्माण किया जा रहा है। तेलघानी मशीन से सरसों, अलसी तथा फल्ली तेल का निर्माण किया जा रहा है । समूह द्वारा अरहर, चना दाल का भी प्रसंस्करण कर पैकेट बनाए जा रहे हैं । अभी तक समूह को लगभग 1 लाख 20 हजार रूपए राशि की आय प्राप्त हो चुकी है। समृद्धि स्वसहायता समूह द्वारा अब तक 22 क्विंटल मसाले एवं तेल का निर्माण किया जा चुका है। इनके द्वारा निर्मित सामग्रियों को स्कूल, आंगनबाड़ी तथा आश्रम शाला में भी वितरण किया जा रहा है। ई-रिक्शा से उन्हें अपने उत्पादित सामग्री को आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल और छात्रावासों में पहुंचाने में सुविधा होगी। समूह को वर्तमान में सामुदायिक भवन प्रदाय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *