जगदलपुर मार्च 2022/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने बस्तर जिले में स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क से अधिकाधिक राजस्व प्राप्ति तथा मार्च माह में अधिक पंजीयन होने की संभावनाओं को देखते हुए 31 मार्च तक जिले के सभी उप पंजीयक कार्यालयों को खुला रखकर पंजीयन कार्य संपादित कराने के निर्देश दिए हैं। श्री बंसल ने आज कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिला पंजीयक को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से पक्षकारों को अंचल सम्पति के संव्यवहारों के पंजीयन की सुविधा भी अधिक से अधिक मुहैया कराई जा सकेगी। उन्होंने जिला पंजीयक को मार्च 2022 में केवल होली एवं भक्त माता कर्मा जयंती को छोड़कर प्रत्येक रविवार एवं शासकीय अवकाश दिवसों में भी उप पंजीयक कार्यालयों को खुला रखकर पंजीयन की कार्य को सुचारू रूप से सम्पादित कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में श्री बंसल ने वर्ष 2021-22 में फरवरी माह तक मुद्रांक एवं पंजीयन शुल्क के रूप में समुचित मात्रा में हुई राजस्व प्राप्ति पर प्रसन्नता भी व्यक्त की। बैठक में बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, वनमण्डलाधिकारी श्री डीपी साहू, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने ग्रीष्मकाल में होने वाले पेयजल समस्या को देखते हुए इससे उत्पन्न किसी भी स्थित से निपटने हेतु तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कहीं भी पेयजल संकट की स्थिति निर्मित न हो। कलेक्टर ने जिले के शत प्रतिशत किसानों को वर्मी खाद उपलब्ध कराने के लिए सभी गौठानांे से पैकिंग आदि के कार्य को पूरा कराकर 31 मार्च के पूर्व सहकारी समितियों में अनिवार्य रूप से भण्डारण कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही 1 अप्रैल से किसानों को इसका वितरण भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में श्री बंसल ने जिले में श्रमिक पंजीयन के कार्य के प्रगति की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाने को कहा है।