मुंगेली मार्च 2022// जिले के गौठानों में 09 हजार 613 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट और सुपर कम्पोस्ट उपलब्ध है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले के किसानों को वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग को प्रोत्साहित करने हेतु जिले में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित किये जाने वाले रासायनिक उर्वरकों को वर्मी कम्पोस्ट से प्रतिपूर्ति करने हेतु आगामी खरीफ 2022 हेतु अग्रिम उठाव कर वितरण सुनिश्चित कराये जाने हेतु उप पंजीयक सहकारी संस्थायें जिला मुंगेली एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है।
कृषि विभाग के उप संचालक श्री डी.के. ब्यौहार ने बताया कि शासन की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना के अंतर्गत उत्पादित कम्पोस्ट को विभागीय योजनाओं के साथ-साथ अल्पकालीक फसल ऋण के वस्तु घटक के अंतर्गत प्रति एकड़ एक क्विंटल प्रदाय करने हेतु शासन से निर्देश प्राप्त हुये है। उन्होंने बताया कि जिले के गौठानों में 09 हजार 613 क्विंटल वर्मी और सुपर कम्पोस्ट उपलब्ध है तथा माह जुलाई 2022 तक 50 हजार 674 क्विंटल कम्पोस्ट उत्पादन संभावित है। गोधन न्याय योजना अंतर्गत उत्पादित वर्मी कम्पेास्ट के उठाव में गति लाने हेतु अल्पकालीक फसल ऋण अंतर्गत खरीफ 2022 में वर्मी कम्पोस्ट का अग्रिम उठाव तथा वितरण हेतु माहवार मार्च में 09 हजार 613 क्विंटल, अप्रैल में 10 हजार 265 क्विंटल, मई में 10 हजार 265 क्विंटल, जून में 10 हजार 265 क्विंटल एवं जुलाई में 10 हजार 265 क्विंटल का लक्ष्य रखा गया है।