बिलासपुर मार्च 2022। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संभागायुक्त कार्यालय में पंजाबी मानव सेवा समिति द्वारा महिला अधिकारियों को सम्मानित किया गया। संभागायुक्त डॉ. अलंग ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. अलंग ने कहा कि महिलाओं ने अपनी क्षमता और प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है। यह दिन महिलाओं को साहस और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अर्चना मिश्रा, लेखाधिकारी सुश्री योगेश्वरी डेंजारे, सहायक सूचना अधिकारी श्रीमती रचना मिश्रा को पंजाबी मानव सेवा समिति द्वारा सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री मनजीत सिंह अरोरा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर श्री अखिलेश साहू सहित पंजाबी मानव सेवा समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।