अम्बिकापुर 9 मार्च 2022/ सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद अन्तर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों से संबंधित समीक्षा संभाग आयुक्त श्री जीआर चुरेन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक 11 मार्च 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे कार्यालय आयुक्त सरगुजा संभाग अम्बिकापुर के सभाकक्ष में आयोजित होगी।
संभागायुक्त ने इस बैठक में संभाग के जिलों के समस्त सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी एवं अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी नलकूप एवं गेट्स उप संभाग अम्बिकापुर एवं बैकुण्ठपुर को उपस्थित होने कहा है।