जगदलपुर 09 मार्च 2022/ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्टेट प्लान आफ एक्शन के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पेनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती सुमन एक्का एवं सचिव गीता बृज के मार्गदर्शन में पैनल अधिवक्ता श्रीमती वरूणा मिश्रा द्वारा जिला न्यायालय परिसर में महिला अधिवक्ता संघ एवं प्रतिधारक अधिवक्ता के कक्ष में तथा पैरालीगल वालिंटियर उमेश्वरी यादव द्वारा ग्राम पंचायत भवन करंजी एवं जगदलपुर शहर के गंगामुण्डा वार्ड में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया ।
इन शिविरों में उपस्थित लोगों को महिलाओं के कानूनी अधिकार, घरेलू हिंसा, विधिक सहायता योजना, क्षतिपूर्ति योजना एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुद्रित पाम्पलेट्स का वितरण किया गया।