सुकमा, 09 मार्च 2022/ मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत नक्सल प्रभावित जिलों मे स्थित शालाओं से पूर्व माध्यमिक (कक्षा 8वी) उत्तीर्ण प्रतिभावान विद्यार्थियों के उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण शालेय शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग, मेडिकल, वाणिज्य, सीए, सीएस, सीएमए तथा क्लेट विषय से संबंधित प्रवेश परीक्षाओं में सफल होने हेतु प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए है।
वर्ष 2022-23 में प्रयास आवासीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाना है। इस हेतु जिले के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 17 अप्रैल 2022 दिन रविवार को समय 10ः30 से 01ः00 बजे तक किया जाएगा। इस हेतु आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in एवं कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास से प्राप्त कर सकते है।