छत्तीसगढ़

प्रज्ञा कोचिंग संस्था के 03 अभ्यर्थी सीजीपीएसी मुख्य परीक्षा के लिए हुए चयनित

मुंगेली मार्च 2022// कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय मुंगेली में संचालित प्रज्ञा कोंचिंग संस्था के 03 अभ्यर्थी का चयन सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है। यह जिला जिला खनिज संस्थान न्यास संे संचालित प्रज्ञा कोचिंग संस्था के लिए गौरव की बात है। मुख्य परीक्षा के लिए चयन होने वालो में नेहा कुलमित्र सहित दो अभ्यर्थी शामिल है। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय मुंगेली में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रज्ञा कोचिंग संस्था का संचालन किया जा रहा है। इस संस्थान के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जा रही है। कोंचिंग संस्था का संचालन जिला खनिज संस्थान न्यास द्वारा की जा रही है। जिले के युवाओं को छत्तीसगढ राज्य लोक सेवा आयोग तथा छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल जैसे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रज्ञा कोचिंग संस्था का संचालन किया जा रहा है जहां युवा इन परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लक्ष्य हासिल कर सकें। जिला प्रशासन के इस प्रयास को अब सफलता मिलने लगी है। इस वर्ष में प्रज्ञा कोचिंग संस्था के माध्यम से 03 अभ्यर्थियों ने छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने इन अभ्यर्थियों को आगे भी इसी तरह मन लगाकर पढ़ाई करने और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *