छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीएमएचओ डॉ.केशरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

रायगढ़,मार्च 2022/ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य कार्यालय में समस्त महिला कर्मचारियों ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ.टी.के.टोण्डर, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.राकेश वर्मा भी शामिल रहे। रोको-टोको टीम महाविद्यालय के एनएसएस कन्या छात्राओं ने कैंसर स्क्रीनिंग के बारे में लोगों को जन जागरूकता हेतु कन्या छात्राओं से नुक्कड़-नाटक का आयोजन कराया गया उन्हें सम्मानित करने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायगढ़ डॉ.एस.एन.केशरी के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। इनमें विकासखंड से भी महिलाएं जो अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किये गये है। डॉ. काकोली पटनायक-चिकित्सा अधिकारी, यू.पी.एच.सी.रामभंाठा श्रीमती कौशल्या देवांगन-ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी यू.पीएचसी इंदिरा नगर, श्रीमती सुरजीत कौर-मीडिया रिर्पोटर, संतोष पाटोडा- यूनिसेफ , प्रेमशीला पटनायक-बीईटीओ सामु.स्वा.केन्द्र लैलूंगा, पद््मा खेस-बीईटीओ सामु.स्वा.केंद्र चपले श्रीमती मंजूलता कुजूर-बीपीएम सामु.स्वा.केंद्र घरघोड़ा, निलीमा गाडिया-एलएचवी सामु.स्वा.केंद्र लोईंग, जानकी पटेल-एलएचवी सामु.स्वा.केंद्र पुसौर, श्रीमती सौम्या पिल्लई-स्टाफ नर्स यू.पी.एच.सी रामभंाठा श्रीमती आषा साहू-आरएचओ फिमेल सामु.स्वा.केंद्र लोईंग शंकुतला एक्का-आरएचओ फिमेल यू.पीएचसी रामभंाठा श्रीमती मीना साहू-महिला पर्यवेक्षक सामु.स्वा.केन्द्र लोईंग रंजीता प्रधान-स्टाफ नर्स यू.पी एच सी रामभंाठा श्रीमती पुष्पा पाणीग्राही-सुपरवायजर यू.पी एच सी रामभंाठा, श्रीमती रेखा सेन गुप्ता-सुपरवायजर किरोड़ीमल पी.एच.सी लोईंग, श्रीमती जया मजुमदार सहायक ग्रेड-3 शामिल रहे। जिसमें सभी उत्कृष्ट कार्य में सम्मानित महिलाओं को व स्थानीय कार्यालय की कार्यरत समस्त महिलाओं को पौधे का वितरण किया गया। स्थानीय कार्यालय के समस्त कर्मचारियों से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर तंबाकू निषेध कार्यक्रम के तहत शपथ ग्रहण कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *