रायगढ़ मार्च 2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह आज तमनार में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के निरीक्षण में पहुंचे। सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल भी उनके साथ उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्रों से सीधा संवाद किया और उनकी शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े सवाल भी पूछे। उन्होंने शिक्षकों को छात्रों को देश-दुनिया में चल रहे सम-सामयिक घटनाक्रम की नियमित जानकारी देने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने छात्रों के नियमित लाईब्रेरी पीरियड लगाने, पुस्तकालय में समाचार पत्र व करेंट अफेयर्स की मैग्जीन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ सम-सामयिक घटनाओं के बारे में भी छात्र-छात्राओं को पूरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने बड़ी कक्षाओं के छात्रों के कैरियर काउंसलिंग के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने कक्षाओं के साथ लैब-लाईब्रेरी में हुए काम को देखा। निर्माण कार्यो में लेट-लतीफी पर उन्होंने जमकर नाराजगी जतायी। पीडब्लूडी के अधिकारियों को जल्द सारे काम पूरे करने के निर्देश दिए। गर्मी के मौसम को देखते हुए स्कूल में पर्याप्त पंखों की व्यवस्था करने के लिए कहा। कक्षाओं में ब्लैक बोर्ड को भी अपडेट करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने खेल मैदान व प्रयोगशाला के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने प्रयोग शाला को व्यवस्थित रूप से तैयार करने के लिए निर्देशित किया। छात्रों के लिए एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधि संचालित करने के लिए भी निर्देशित किया।
इस दौरान जिला मिशन समन्वयक श्री आर.के.देवांगन, तहसीलदार सुश्री माया अंचल, नायब तहसीलदार सुश्री अनुराधा पटेल, सीईओ जनपद पंचायत श्री मरकाम सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री युवा केन्द्र में करवायें कैरियर गाईडेंस सेमीनार
कलेक्टर श्री सिंह ने तमनार के मुख्यमंत्री युवा केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां तैयार लाईब्रेरी, कम्प्यूटर लैब तथा अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आने वाले छात्रों व उनके गाईडेंस के व्यवस्था के बारे में भी जानकारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से ली। उन्होंने छात्र पंजी का अवलोकन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवा केन्द्र के बारे में अधिक से अधिक कालेज तथा स्कूल के छात्रों को बतायें। यहां उनके कैरियर गाईडेंस सेमीनार आयोजित किए जाए। जिससे अधिक संख्या में छात्र मुख्यमंत्री युवा केन्द्र का लाभ लेते हुए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकें।
