छत्तीसगढ़

ग्राम गोइन्द्री में किया गया सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन

मुंगेली मार्च 2022// कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्ग दर्शन में राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले के विभिन्न ग्रामों में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 09 मार्च को जिले के विकासखण्ड पथरिया के ग्राम गोइन्द्री में सरपंच श्री अरूण कुमार साहू की अध्यक्षता में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरपंच श्री साहू ने सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी के आयोजन पर जिला प्रशासन को अपनी बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को एक स्थान पर ही शासन की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई जो ग्रामीणों के लिए लाभप्रद साबित होगी। इसके पूर्व कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री आर बी. साहू, पशु चिकित्सा विभाग के श्री संजय ध्रुव, उद्यानिकी विभाग के श्री आर एस नेताम, आयुष विभाग के जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ प्रशांत ठाकुर और राजस्व विभाग के हल्का पटवारी श्री नरेन्द्र टाण्डे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा उनके विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक रूप से सक्षम बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं के अंतर्गत नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, गौठानों में महिला स्वसहायता समूहों की आर्थिक गतिविधियों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पुल पुलियों, सड़कों का विकास, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, पोषण पुनर्वास केंद्र, मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना,कोविड टीकाकरण, सड़कों का निर्माण एवं जिले के अन्य विकास कार्यों, मत्स्य पालन, धान खरीदी,राजीव गांधी किसान न्याय योजना,समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों आदि की आकर्षक फोटो लगाई गई। फोटो प्रदर्शनी का ग्रामीणों तथा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा अवलोकन किया गया और प्रदर्शनी की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित जनमन, गौरवान्वित छत्तीसगढ़, आदिवासी हित सबसे आगे (पाॅकेट बुक), संबल, किसानों, मजदूरों और गरीबों को न्याय (पाॅकेट बुक) और हमर संस्कृति हमर तिहार पुस्तक का निःशुल्क वितरण किया गया। जिसे ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने हाथों-हाथ लिया। शिविर में ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक श्री तेजसिह क्षत्रिय, उप संरपच श्रीमती रानी वर्मा, पंच श्री संतोष, वरिष्ठ नागरिक श्री मनोज पाटले, श्री क्षत्रपाल, श्री अश्वनी साहू, श्री रोहित वर्मा, श्री संतोष वर्मा, श्री प्रेमलाल, श्री घनश्याम साहू, गणेश राम साहू, अशोक साहू, श्री धनुष साहू, श्री भोला बघेल, श्रीमती सुखमत बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री टीकाराम साहू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *