छत्तीसगढ़

एस्कॉड योजनांतर्गत पशु चिकित्सा शिविर

सुकमा 10 मार्च 2022/ पशुधन विकास विभाग जिला सुकमा द्वारा एस्कॉड योजना के तहत कोण्टा विकासखण्ड के ग्राम मिसमा में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम केरलापाल, पीनाभेज्जी, उपनपल्ली, मुंडफल्ली, दरभागुड़ा, इत्तलपाड़ एवं गोंदफल्ली से आये ग्रामीणों, पशुपालकों, कृषकों एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही पशुपालकों को पशुओं में होने वाली संक्रामक बीमारियों की जानकारी दी गई। साथ ही पशुपालकों से पशु-पक्षियों को रोगमुक्त रखने के लिए समय-समय पर टीका लगवाने की अपील की गई। इस अवसर पर उपस्थितों को शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के लाभ के लाभों से अवगत कराया गया।
इस पशु चिकित्सा शिविर में ग्राम पंचायत मिसमा के श्री करतम मुया, श्री करतम गंगा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मड़कम पूजा, सरपंच श्री करतम जोगा, जनपद सदस्य एवं वार्ड पंच सहित अन्य उपस्थित थे। शिविर में शीतला माता महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती करतम रामे ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए स्थानीय बोली गोंडी में पशुपालन के लाभों से अवगत कराया। इस अवसर पर पशुपालकों को निशुल्क औषधि, मिनरल मिक्सचर, चारा बीज एवं कृमिनाशक दवाइयों का वितरण किया गया। पशुधन विकास विभाग के उप संचालक डॉ. एस जरीरूद्दीन ने बताया किया आगामी वित्तीय वर्ष में ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं से लाभांवित करने के लिए बैकयार्ड कुक्कूट, कड़कनाथ पालन, दुधारू पशुपालन, नर बकरा एवं बकरी पालन और सुकर पालन के लिए प्रकरण तैयार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *