छत्तीसगढ़

मोबाईल ऑपरेटर के पद पर भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 14 मार्च को

मुंगेली 10 मार्च 2022// जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कृषि उपज मंडी परिसर मुंगेली में 14 मार्च 2022 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक मोबाईल ऑपरेटर के पद पर भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारत एफ.आई.एच. लिमिटेड हैदराबाद द्वारा मोबाईल ऑपरेटर के 100 से अधिक पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी, जो केवल अविवाहित महिलाओं के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि इस कैम्प के माध्यम से चयनित महिलाओं की पदस्थापना श्रीपेरूमबुदुर (तमिलनाडु) एवं श्री सिटी ताड़ा(आन्ध्रप्रदेश) में की जाएगी। मोबाईल ऑपरेटर पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं इंटर/स्नातक/आई.टी.आई/पॉलीटेक्निक (किसी भी ब्रांच/व्यवसाय) में होना चाहिए। आयुसीमा 18 से 27 वर्ष, वेतनमान तमिलनाडु के लिए 13 हजार 107 रूपये एवं आन्ध्रप्रदेश के लिए 12 हजार 328 रूपये प्रतिमाह होगा साथ ही पीएफ एवं ईएसआई सुविधा, 02 से 03 समय भोजन एवं यातायात की सुविधा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त रहने के लिए सुरक्षित छात्रावास की भी व्यवस्था रहेगी। इन सभी सुविधाओं के लिए वेतन से लगभग 2300 रूपये प्रतिमाह कटौती की जायेगी। इस प्रकार नेट वेतन 10000 से 11000 तक रहेगा। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए मोबाईल क्रमांक 7017686498/8958842551 पर श्री रजनीश जायसवाल, मुख्य लेखा प्रबंधक, भारत एफ.आई.एफ. लिमिटेड, हैदराबाद से सम्पर्क किया जा सकता है। इच्छुक ऐसी अविवाहित महिला आवेदक जो उक्त अर्हता रखती हैं एवं इस कम्पनी में अपनी सेवा प्रदान करना चाहती हैं, वे निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थान पर अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड/पेनकार्ड (आईडी के लिए) एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *