छत्तीसगढ़

सीआरसी राजनांदगांव में 2 दिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ

राजनांदगांव मार्च 2022। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगता सशक्तिकरण संस्थान के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन संचालित समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के द्वारा 8 मार्च 2022 एवं 9 मार्च 2022 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सीआरसी राजनांदगांव में कोविड-19 और भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली के नियमानुसार 2 दिवसीय ऑनलाईन सीआरई कार्यक्रम ‘सीखने की अक्षमता को समझना आकलन, निदान और हस्तक्षेप का आयोजन किया गया। समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव छत्तीसगढ़ सभी प्रकार के दिव्यांगजन सशक्तीकरण के लिए कर्तव्यबद्ध है। वर्तमान समय में समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव सभी गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को ऑनलाइन द्वारा निर्वाध रूप से दिव्यांगजन तथा पुनर्वास पेशेवरों के लिए संचालित कर रही है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के पुनर्वास क्षेत्र से संबंधित कुल 147 प्रशिक्षित पेशेवर शामिल हुए। इस वेबीनार कार्यक्रम का शुभारंभ श्री कुमार राजू निदेशक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विशेषज्ञों परियोजना अधिकारी दृष्टि सहायता पार्किंग इंडिया श्री सृजन सिंह, समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव श्री प्रसादी कुमार महतो, संकाय नैदानिक मनोविज्ञान, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर सुश्री शमा हमदानी (एमफिल), सहायक प्राध्यापक, मनोविकास विशेष शिक्षा कॉलेज उज्जैन एमपी श्री गोविन्द छापरवाल, सहायक प्राध्यापक मनोविकास विशेष शिक्षा कॉलेज उज्जैन एमपी श्री शिवम राय और समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव के श्रीमती श्रीदेवी गोडिशाला, सहायक प्रोफेसर नैदानिक मनोवैज्ञानिक, श्री राजेंद्र कुमार प्रवीण, सहायक प्राध्यापक विशेष शिक्षा, श्री देबाशीष रॉउत, व्याख्याता व्यावसायिक थेरेपी, द्वारा बच्चो में विभिन्न प्रकार की सीखने की अक्षमता को समझना,आकलन, निदान और हस्तक्षेप के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। इससे प्रतिभागी अपने क्षेत्र में इस ज्ञान का उपयोग दिव्यांगजनों की शिक्षा के क्षेत्र में कर सकेंगे। इसके अलावा श्री गजेंद्र कुमार साहू, समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव के द्वारा भारत सरकार के 2437 टोल फ्री मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास नंबर 1800-599-0019 के बारे मे जानकारी दिया गया। इस आरसीआई वेबीनार कार्यक्रम के सभी सत्र का भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली के नियमानुसार प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बाद सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये जाएंगे। जिससे प्रतिभागियों का आत्म बल बढ़ेगा और अपने मूल प्रमाणपत्र का नवीनीकरण मे उपयोगी होगा। आखरी दिन धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम समन्वयक श्री प्रसादी कुमार महतो (विशेष शिक्षा विभाग) के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *