धमतरी मार्च 2022/कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिला अस्पताल एवं नगरी विकासखण्ड के सरहदी क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरई का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वर्तमान में जिला अस्पताल में चल रहे सुधार एवं रंग-रोगन के कार्यों की जानकारी ली, साथ ही गुणवत्तापूर्वक कार्य करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आज सुबह 10.30 बजे कलेक्टर श्री एल्मा जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर विभिन्न कक्षों के रिनोवेशन कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक सह सिविल सर्जन डॉ. कौशिक ने बताया कि रिनोवेशन का कार्य तेजी से जारी है और उन कक्षों की जगह वैकल्पिक कमरों का उपयोग किया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर ने रसोईघर (पाकशाला) का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने जर्जर अवस्था में आ चुके रसोई कक्ष का डिस्मेंटल कर उसकी जगह नए कक्ष के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही वर्तमान में चल रहे मरम्मत कार्यों को गुणवत्तापूर्वक व बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अस्पताल के अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे। इसके उपरांत उन्हांेने नगरी विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरई का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस दौरान साफ तौर पर कहा कि अस्पताल में किसी प्रकार की अव्यवस्था और गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही पिछले प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशो के पालन में किए गए कार्यों की उन्होंने जानकारी भी ली।
संबंधित खबरें
महतारी वंदन योजना के तहत हितग्राही समस्याओं के निराकरण तथा शिकायत दर्ज करने हेतु कंट्रोल रूम के नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
अम्बिकापुर जनवरी 2025/sns/ छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिल रही है, शहर हो या ग्रामीण सभी स्तर पर महिलाएं सशक्त हो रही है। समय-समय पर महतारी वंदन योजना अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का समय पर निराकरण भी किया जा रहा है।उक्त जानकारी […]
विभागीय परीक्षा हेतु समय-सारणी निर्धारित
अम्बिकापुर, अक्टूबर 2022/ सरगुजा संभाग के उपायुक्त ने बताया है कि छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए विभागीय परीक्षा की समय-सारणी निर्धारित कर दी गई है। यह परीक्षा 30 जनवरी 2023 से 6 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी। संभागीय उपायुक्त ने सरगुजा संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर को सूचना पत्र […]
सीएमएचओ ने जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
रायगढ़, 29 जून 2024/sns/- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्रामीण स्तर पर प्रचार के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी ने जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 24 जुलाई 2024 तक चलाया जायेगा। जिसमें प्रथम चरण मोबालाइजेशन फेस( दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा) 10 जुलाई तक तथा द्वितीय चरण जनसंख्या […]