मुंगेली मार्च 2022// कलेक्टर श्री अजीत वंसत ने जिले में शासकीय भूमि से अतिक्रण हटाने हेतु सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये है। इसके परिपालन में मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार के द्वारा जिले के मुंगेली-बिलासपुर सड़क मार्ग के अंतिम छोर के ग्राम बरेला में मुख्य सड़क मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। इसी तरह शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही लगातार की जाएगी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि उक्त सड़क में डिवाइडर के दोनों तरफ 40-40 फीट जगह को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया तथा मुख्य सड़क के दोनो किनारों पर अतिक्रमण करने वाले 14 दुकानदारों को नोटिस दिया गया। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यहां से रेल्वे की जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
