छत्तीसगढ़

टूरिज्म सर्किट में शामिल स्थलों का कलेक्टर श्री बंसल ने किया अवलोकन

जगदलपुर, 11 मार्च 2022/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने गुरुवार को देर शाम शहर के आसपास स्थित टूरिज्म सर्किट में शामिल स्थलों का अवलोकन किया और इनके विकास के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री बंसल ने इस दौरान लामनी स्थित वन विभाग के पार्क के कायाकल्प के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना पर चर्चा की। यहां बनाए जा रहे पक्षी विहार का अवलोकन करते हुए एक इस माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही लामनी में ही विभिन्न प्रजातियों की बांस के संवर्धन के लिए तैयार की गई रोपणी और कैक्टस गार्डन का भी अवलोकन किया।
कलेक्टर ने इसके साथ ही आसना स्थित वन विभाग के पार्क का अवलोकन भी किया। उन्होंने बादल एकेडमी और पार्क के मध्य सीधे आवागमन हेतु पार्क में द्वार निर्माण के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने कुम्हड़ाकोट स्थित उद्यान का अवलोकन करते हुए सौन्दर्यीकरण के संबंध में निर्देशित किया। इस दौरान वन मंडलाधिकारी श्री डीपी साहू, कांगेरघाटी के राष्ट्रीय उद्यान के डायरेक्टर श्री धम्मशील गणवीर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री दिनेश नाग, उप वन मंडलाधिकारी श्रीमती सुषमा नेताम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *