सुकमा 11 मार्च 2022/ जिला शिक्षा अधिकारी श्री नितिन डडसेना की उपस्थिति में शाला प्रबंधन समिति एवं लीडरशिप की चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति से संबंधित सम्पूर्ण कार्य योजना एवं उनके कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही शाला त्यागी, अप्रवासी प्रवेशी बच्चों की स्कूलों में ठहराव आदि की समस्या पर भी विचार की गई।
स्वामी विवेकानन्द सभागार में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षु प्रधान अध्यापकों द्वारा अध्यापन कार्य में एविन संस्कृत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रेरणा गीत चुटकुला आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए सुचारू रूप से शाला प्रबंधन पर कार्यशाला की गई। प्रशिक्षण की अंतिम दिन में जिला नोडल श्री आशीष राम ने प्रशिक्षुओं को शाला में शाला प्रबंधन समिति की भूमिका एवं वित्तीय प्रबंधन के संबंध में अवगत कराया। कार्यक्रम की मानिटरिंग के लिए श्री राजेश सोनकर की सहभागिता थी। उन्होंने कहा कि शाला प्रबंधन समिति के उद्देश्य और शाला समुदाय से हमेशा जुड़े रहना है, जिससे हम अपने लक्ष्य तक पहुंच सके। कार्यक्रम की अंतिम सभा में सामूहिक गतिविधि कराई गई एवं प्रस्तुतीकरण किया गया जो सराहनीय रहा। इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति प्रशिक्षक श्री ओपी नेताम एवं किशोर कुमार साहू, प्यारेलाल धु्रव सहित अन्य उपस्थित थे।