रायगढ़, 11 मार्च2022/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा के तहत 11 मार्च को अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान, इंडस्ट्रीयल, पशुपालन एवं विज्ञान के तत्व विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिले में 11 हजार 408 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 11 हजार 48 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 360 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में कहीं भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य की अगुवाई में जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा रायगढ़ श्री रमेश देवांगन, श्रीमती नीता पटेल, श्रीमती ज्योति मेहर की टीम द्वारा तमनार विकास खंड के विभिन्न शासकीय विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया गया। उक्त परीक्षा केंद्रों में छात्र-छात्राएं कोविड नियमों का पालन करते हुए अनुशासित रूप से पर्चे हल करते दिखाई दिए।