छत्तीसगढ़

पंचायत मंत्री श्री टीएस सिंहदेव आॅनलाइन माध्यम से हितग्राहियो से हुए रू-ब-रू

अम्बिकापुर 11  मार्च   2022/ छत्तीसगढ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टीएस सिंहदेव शुक्रवार को राज्य स्तर से आनलाइन वेबीनार के माध्यम से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत हितग्राहियों से बातचीत कर उनकी आजीविका के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों द्वारा निर्मित परिसम्पत्ति से होने वाले लाभ के बारे में उन्हें बताया । इसके साथ ही आजीविका आधारित व्यक्ति मूलक कार्यों से लाभान्वित 05 महिला हितग्राहियों को सम्मानित भी किया।
मंत्री श्री सिंहदेवन ने अपने संबोधन में कहा कि महिला श्रमिकों को सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए खुद पहल करनी होगी। हमारे प्रदेश का मान तब बढ़ेगा जब प्रत्येक महिला श्रमिक अपने लिए स्वरोजगार की राह बनाकर एक निश्चित आय प्राप्त करने लगेगी। इस अवसर पर जिले से पांच महिला हितग्राहियों का चयन किया गया था जिसमें कार्य की स्वीकृति महिला के नाम से हुई हो और वह उसका लाभ अपनी आजीविका हेतु ले रही है। इसमें श्रीमती प्यारो ग्राम पंचायत करदना जनपद पंचायत बतौली डबरी निर्माण से लाभ, श्रीमती रजनी ग्राम पंचायत भकुरमा उदयपुर बकरी शेड निर्माण से लाभ, शोहरमनिया नागेश वर्मी कम्पोस्ट पिट में वर्मी उत्पादन कर लाभ ले रही है तथा सहालो ग्राम पंचायत पोतका से डबरी में सब्जी व मछलीपालन, सांझो बाई खैरबार अम्बिकापुर से मछलीपालन कर लाभ ले रहे है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री की वर्चुअल उपस्थिति में सभी को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर सभी ग्राम पंचायत के सरपंच भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री यशपाल प्रेक्षा, कम्प्यूटर प्रोग्रामर श्री रवि गुप्ता, सहायक प्रचार-प्रसार अधिकारी मीनाक्षी वर्मा भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *