अम्बिकापुर मार्च 2022/ कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेन्द्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि के आवंटन, अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन तथा भू-स्वामी हक प्रदाय करने के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने विभिन्न विभागों से कार्यशाला में उपस्थित हुए अधिकारियों को शासन की मंशानुसार नियमों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कर्तव्य का पालन सुनिश्चित करते हुए सभी समय अपना दायित्व निभाने की अपील की।