जगदलपुर, मार्च 2022/बस्तर जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत 45 हजार 525 हितग्राहियों के उपचार के लिए 38 करोड़ 10 लाख रुपए से अधिक राशि का व्यय किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत बस्तर जिले के 3 लाख 73 हजार 844 हितग्राहियों को पंजीकृत किया गया है। वहीं इस योजना के तहत अब तक 42 हजार 525 हितग्राहियों के उपचार के लिए 38 करोड़ 10 लाख 76 हजार 692 रूपए व्यय किया गया है। इसके तहत 23 करोड़ 96 लाख 68 हजार 968 रुपए की लागत से 31 हजार 694 लोगों का उपचार जिले के शासकीय अस्पतालों द्वारा तथा 13 करोड़ 07 लाख 38 हजार 194 रूपए की लागत से 18 हजार 679 लोगों का उपचार निजी चिकित्सालयों द्वारा किया गया है। जगदलपुर की अस्पतालों द्वारा 35 करोड़ 04 लाख 05 हजार 762 रूपए की लागत से 45 हजार 864 लोगों का उपचार? विकासखण्ड बस्तर के अस्पतालों द्वारा 66 लाख 87 हजार 845 रूपए की लागत से 1169 लोगों का उपचार विकासखण्ड बास्तानार के अस्पतालों द्वारा 4 लाख 52 हजार 925 रूपए की लागत से 114 लोगों का उपचार विकासखण्ड दरभा के अस्पतालों द्वारा 19 लाख 21 हजार 725 रूपए की लागत से 499 लोगों का उपचार विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा के अस्पतालों द्वारा 19 लाख 67 हजार 550 रूपए की लागत से .688 लोगों का उपचार, विकासखण्ड तोकापाल के अस्पतालों द्वारा 25 लाख 77 हजार 225 रूपए की लागत से 627 लोगों का उपचार तथा विकासखण्ड बकावण्ड के अस्पतालों द्वारा 63 लाख 94 हजार 130 रूपए की लागत से 1 हजार 415 लोगों का उपचार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि समस्त नागरिको को निःशुल्क एंव बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंभ की गई है। इसक अंतर्गत अंत्योदय व प्राथमिकता के क्रियाशील राशन कार्डधारी परिवारों को फैमिली फ्लोटर आधार पर प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपए तक एवं शेष अन्य सभी प्रकार के राशन कार्ड धारी परिवारों को 50 हजार रुपए तक निर्धारित चिकित्सा पैकेजों के माध्यम से पंजीकृत शासकीय व निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बस्तर जिले के समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए क्रियाशील (नवीन) राशन कार्ड या (पूर्व में निर्मित ) आयुष्मान ई-कार्ड में से कोई एक के अलावा आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र आदि कोई भी एक शासकीय पहचान पत्र के साथ पंजीकृत किसी भी शासकीय या निजी चिकित्सालय में भर्ती होकर योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही ऐसे हितग्राही जिन्होने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है वे अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर के साथ ले जाकर अपने क्षेत्र के च्वाॅईस सेंटरों में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।
योजना संबंधी अधिक जानकारी, पैकेज सूची, समस्या निवारण या शिकायत हेतु हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 104 या 14555 में किसी भी समय फोन किया जा सकता है अथवा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।