जांजगीर चांपा मार्च,2022/
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन दर्शन और अगुवाई में रामायण मंडलियों का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिले के प्रसिद्ध धार्मिक, पौराणिक नगरी शिवरीनारायण में 8 से 10 अप्रैल तक किया जा रहा है। वहीं पंचायत स्तर पर सक्रिय मानस मंडलियों की प्रतियोगिता 15 मार्च तक आयोजित की जाएगी। खंड स्तर पर 15 से 31मार्च और जिला स्तर पर 3 से 5 अप्रेल तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिलेकी मानस मंडलियों को इस सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेने की अपील की है।छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक मानचित्र में रामायण मंडलियों एक अभिन्न अंग है। राज्य शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इन रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने का एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाए । यह प्रतियोगिता पहले चरण में ग्राम पंचायत में जितने भी रामायण मंडलियाँ हैं, उनके बीच प्रतियोगिता के माध्यम से एक विजेता रामायण मंडलियों को चुना जाएगा । दूसरे चरण में चुने गये प्रत्येक ग्राम पंचायत की रामायण मंडलियों के बीच जनपद पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा । दूसरे चरण में प्रत्येक जनपद पंचायत की विजेता रामायण मंडलियों के बीच जिला स्तर पर प्रतियोगिता के माध्यम से जिला स्तरीय विजेता को चुना जाएगा। उन सभी जिला स्तरीय विजेता रामायण मंडलियों के बीच राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी ।इस तारतम्य में वर्ष 2022 की प्रतियोगिता के प्रथम चरण के ग्राम पंचायत के बीच का आयोजन जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में, जहाँ रामायण मंडली पूर्व से सक्रिय है, उनके बीच 15 मार्च के पहले प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। इसके बाद जनपद पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता 15 मार्च से 31मार्च के बीच आयोजित की जायेगी ।खंड स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित मानस मंडलियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 3, 4 और 5 अप्रैल को जिला स्तर पर आयोजित कर जिला स्तरीय विजेता रामायण मंडली को चुना जायेगा । इस वर्ष राज्य स्तरीय रामायण मण्डली प्रतियोगिता जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण में 8, 9 और 10 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस राज्य स्तरीय आयोजन के विजेता एवं उपविजेता तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रामायण मंडली विजेता दलों को क्रमशः – 5 लाख , 3 लाख और 2 लाख रूपए पुरस्कार राशि प्रदाय की जाएगी । इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की अगुवाई मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की जा रही है ।मानस मंडली प्रतियोगिता का आयोजन संचालनालय, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के तत्वावधान में किया जा रहा है।