छत्तीसगढ़

पिनकोंडा सहित तोयनार, बासागुड़ा एवं आवापल्ली में सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी संपन्न

बीजापुर 14 मार्च 2022- राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने के उद्देश्य से जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले के विकासखण्डों के प्रमुख स्थानों एवं हाट-बाजारों में सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में विगत दिवस भैरमगढ़ ब्लाक के पिनकोंडा सहित बीजापुर ब्लाक के तोयनार और उसूर ब्लाक के बासागुड़ा एवं आवापल्ली में राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों को रेखांकित सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी। इस छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे पिनकोंडा निवासी सुकलू माड़वी, सनकू हेमला, मनीराम कड़ती सहित कचलारम के सोमलू मड़कम, कुड़ियम बुधू, पोड़ियाम पांडू आदि ग्रामीणों सहित स्कूली छात्राएं ललिता कुड़ियम, चम्पा तेलम, करिश्मा मड़े, अमीषा अंगनपल्ली ने योजनाओं की जानकारी देने सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी को सराहनी पहल निरूपित किया। वहीं बासागुड़ा के स्कूली छात्रों श्रीनिवास बड़गोला, मनोज कोरसा, कमलेश नायक, लखन बघेल, विनोद पुजारी एवं हिमांशु मामड़ीकर ने राज्य शासन की योजनओं पर आधारित जनमन पुस्तिका, आदिवासी हित सबसे आगे,  किसानों-मजदूरों और गरीबों को न्याय आदि प्रचार साहित्य को उपयोगी बताया तथा  योजनओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देकर लाभान्वित होने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही। जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित उक्त सभी सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, सुपोषण अभियान, वनवासियों को वनाधिकार पट्टा प्रदाय, समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन, समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी एवं रागी की खरीदी, लघु वनोपज संग्रहण दर में वृद्धि, समर्थन मूल्य पर वनोपज खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, सड़क एवं अद्योसंरचना विकास, सुराजी गांव योजना ईत्यादि को रेखांकित किया गया था। इस फोटो प्रदर्शनी को  ग्रामीणों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने तन्मयता के साथ अवलोकन किया। इस दौरान सभी ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं को जनसंपर्क विभाग की जनमन पत्रिका, आदिवासीहित सबसे आगे तथा किसानों-मजदूरों और गरीबों को न्याय नामक पॉकेट बुक, हमर संस्कृति हमर तिहार ब्रोसर -पेम्पलेट आदि प्रचार साहित्य वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *