बीजापुर 14 मार्च 2022- जिला कार्यालय के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिला महिला बाल विकास अधिकारी, विकासखण्ड महिला बाल विकास अधिकारी एवं सेक्टर सुपरवाईजर को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के समुचित क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। जिले में संलाचित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का सतत मानिटरिंग कर सुपोषण अभियान को सफल बनाने हितग्राही को गरम भोजन पौष्टिक आहार प्रदान करने आवश्यक पहल करने को कहा। जहां आंगनबाड़ी संचालित नहीं है वैकल्पिक व्यवस्था कर आंगनबाड़ी संचालित कर रेडी टु ईट गरम भोजन, अंडा, चिकी, बिस्कीट का वितरण कराना सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर श्री कटारा ने समस्त केन्द्रों में पेयजल एवं शतप्रतिशत रनिंग वाटर, शौचालय, विद्युतीकरण के लिये सीईओ जनपद पंचायत, विकासखण्ड महिला बाल विकास अधिकारी एवं सेक्टर सुपरवाईजर मिलकर सभी केन्द्रों मे मूलभूत सुविधाएँ निर्धारित समय-सीमा में उपलब्ध कराऐं। जिले के सभी केन्द्रों का पंचायत एवं सेक्टरवार गहन समीक्षा करते हुए उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली बैठक में सभी जनपद सीईओ को प्राथमिकता के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए गए।21 से 27 मार्च को आयोजित होगा वजनत्यौहार
कलेक्टर श्री कटारा ने 21 से 27 मार्च तक होने वाले वजन त्यौहार में जिले के कोई भी बच्चा न छुटे इसके लिए व्यापक तैयारी सुनिश्चित कर वजन त्यौहार अर्न्तगत बच्चों के वजन करने एवं सुपोषित बच्चों को आवश्यक सुविधाएंँ, पोषण पुर्नवास एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से लाभान्वित करने के निर्देश दिए केन्द्रों में वजन मशीन सहित आवश्यक संसाधनों की जानकारी ली, वजन त्यौहार के डाटा प्रतिदिन एंट्री करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिले कुपोषण में कमी लाने चिन्हांकित बच्चों के माता-पिता के साथ कौंसलिंग करने जागरूक करने, गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास में भर्ती कराने, पोषण पुर्नवास केन्द्रों की स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना के लाभार्थियों का आधार कार्ड बैंक खाता खुलवाने के लिए सहयोग प्रदान करने को कहा गया। एनिमिक महिलाओं के चिन्हांकन एवं एनीमिया से मुक्त करने शासन की योजनाओं से शतप्रतिशत लाभान्वित कर एनीमिया से मुक्त करने के निर्देश दिए महिलाओं में जागरूकता लाने गर्भवती, शिशुवती महिलाओं को सुपोषण अभियान से जोड़ने सहित जिले में कार्यकर्ता सहायिका एवं महिला पर्यवेक्षक के रिक्त पदों की जानकारी सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा कर कलेक्टर श्री कटारा ने विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों की आवश्यक दिशा-निर्देश दिऐ। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहू, डीप्टी कलेक्टर श्रीमती सुमनराज, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री लूपेन्द्र महिनाग, सहायक परियोजना अधिकारी (मनरेगा) श्री मनीष सोनवानी, जनपद सीईओ श्री फागेश सिंन्हा, विजय नारायण तिवारी, जेआर अरकरा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री राहुल कौशिक सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।