रायगढ़, 14 मार्च 2022/ जीवन के एक लंबे समय तक शासकीय सेवा प्रदान करने के पश्चात कोई स्थायी आधार न बन पाए तो वृद्धावस्था में निश्चित ही चिंता की बात होगी। जिसके कारण छत्तीसगढ़ में समय-समय पर पुरानी पेंशन योजना लागू की मांग उठ रही थी। इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए राज्य के अधिकारियों, कर्मचारियों की सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा वापस दिलाते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा की, जिसके बाद शासकीय सेवकों में खुशी का ठिकाना न रहा। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि शासकीय सेवकों के लिए पेंशन एकमात्र सुरक्षित एवं स्थायी आर्थिक आधार का जरिया होता है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुटकापुरी, विकासखण्ड पुसौर में पदस्थ व्याख्याता (एलबी)श्रीमती रीना प्रधान ने कहा कि सीएम की पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की घोषणा छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मियों के लिए खुशी की सौगात लेकर आयी है। अब किसी भी शासकीय कर्मचारी या उसके परिवार को भविष्य की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पेंशन शासकीय सेवक की बुढ़ापे का सहारा है और मुख्यमंत्री ने इसे लागू कर प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों को बुढ़ापे की लाठी दे दी है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिछौर उमरिया, विकासखंड पुसौर में पदस्थ व्याख्याता (एलबी) श्री श्याम निवास सिंगार कहते है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन योजना लागू करना काबिले तारिफ है। उन्होंने कहा कि शासकीय नौकरी मिलने की खुशी बहुत थी, लेकिन रिटायरमेंट पश्चात पेंशन न मिलने का मलाल मन में कहीं न कहीं एक चिंता बनी हुयी थी। लेकिन मुख्यमंत्री श्री बघेल के घोषणा पश्चात अब वह चिंता दूर हो गई है। इस योजना का लाभ सभी शासकीय सेवकों को मिलेगा। पेंशन आर्थिक सुरक्षा के साथ सामाजिक सम्मान भी प्रदान करता है, जो वृद्धावस्था के लिए अतिआवश्यक है।
पटवारी श्री विनय प्रधान कहा कि पूरे देश में सन् 2004 के बाद से शासकीय सेवा में नियुक्त कर्मचारी-अधिकारी को पुरानी पेंशन योजना बंद कर नवीन अंशदायी पेंशन योजना लागू कर दिया गया था। नवीन अंशदायी पेंशन योजना शेयर बाजार आधारित है। जबकि पुरानी पेंशन योजना एक सुरक्षित पेंशन योजना है। पुरानी पेंशन योजना के बहाल होने से सभी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेशन के रूप में स्थायी आधार मिलेगा। प्रदेश के शासकीय सेवकों के मान-सम्मान और स्वाभिमान की मांग को पूरा करने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी सीएम श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हैं।