रायपुर 14 मार्च 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज रायपुर जिले की तिल्दा तहसील के अंतर्गत ग्राम खौलीडबरी पहुंचकर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय श्री मण्डल दास गिलहरे के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री गिलहरे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की और शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री मंण्डलदास के देहावसान को अपूरर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि वे सीधे-साधे, सरल और लोकप्रिय व्यक्ति थे। उन्होंने सामाजिक क्षेत्र में काफी काम किया है। इस दौरान धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन और स्वर्गीय श्री मण्डल दास गिलहरे के सुपुत्र खरोरा नगर पंचायत में पार्षद श्री सुरेन्द्र गिलहरे, श्री हेमलाल गिलहरे, श्री पुन्नाराम गिलहरे एवं राजेन्द्र गिलहरे सहित परिवारजन एवं बड़ी संख्या मंे ग्रामीण मौजूद थे।
संबंधित खबरें
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रत्याशी द्वारा क्रास वोटिंग का संदेह की शिकायत पर आयोग द्वारा समझाइश देकर प्रकरण को किया गया नस्तीबद्ध
आवेदिका द्वारा धर्मांतरण के आशंका पर अनावेदको द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। जिस पर आयोग की अध्यक्ष डॉ नायक ने संज्ञान लेते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक करेंगे इस प्रकरण की सम्पूर्ण जांच पत्नी की गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज, आयोग द्वारा दुर्ग आईजी को पत्र प्रेषित कर निराकरण हेतु मंगाया जाएगा जल्द से […]
मुख्यमंत्री 26 जनवरी को जगदलपुर में करेंगे ध्वजारोहण
नवीनीकृत राजा रूद्रप्रतापदेव टाउन क्लब का करेंगे लोकार्पण निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सर्किट हाउस जगदलपुर से प्रस्थान कर सुबह 8.55 बजे लालबाग ग्राउंड पहंुचेंगे और वहां गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे सुबह 9.50 बजे सिरहासार चौक जाएंगे और वहां अमर जवान ज्योति में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। […]
Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel reached Dantewada to attend ‘Phagun Mandai’
On the helipad, representatives of People gave him a warm welcome Raipur, 9 March 2023/ Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel reached Dantewada today to attend the closing program of Phagun Mandai. Here, Chief Minister was warmly welcomed by public representatives, officers and citizens at Karli helipad. Industries Minister Mr. Kawasi Lakhma, Secretary to Chief Minister […]