धमतरी 15 मार्च 2022/ जलजीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की 35वीं साप्ताहिक समीक्षा बैठक आज सुबह दस बजे कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज योजना और सोलर आधारित जलप्रदाय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे कार्यों की धीमी गति पर गहन नाराजगी जाहिर करते हुए लंबित कार्यों की कार्यवार जानकारी प्रस्तुत करने कहा।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष मंे आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विभाग यह सुनिश्चित करे कि जिन कार्यों में प्रगति नहीं दिख रही है, उन पर विशेष तौर पर फोकस करते हुए मौके का मुआयना कर शीघ्रता से कार्यों को निष्पादित कराएं। अनावश्यक विलम्ब होने से लंबित कार्यों की संख्या बढ़ती जाती है। इस अवसर पर सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बताया कि रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना के तहत 262 के लक्ष्य के विरूद्ध 259 कार्यादेश जारी किए गए हैं और 230 प्रगतिरत हैं। इसी तरह सिंगल विलेज जलप्रदाय योजना में 361 लक्ष्य के विरूद्ध 265 कार्यों की तकनीकी और 235 की प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है जिनमें से 150 कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं और 100 कार्य प्रगति पर हैं। इसी प्रकार सोलर आधारित पेयजल योजनाओं की जानकारी देते हुए बतायाकि 80 तैयार योजना में से सभी के कार्यादेश जारी हो चुके हैं। क्रेडा के सहायक अभियंता ने बताया कि ज्यादातर कार्य का फाउण्डेशन स्तर पूरा हो चुका है और आगामी 15 अप्रैल तक सोलर योजनाओं को पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने तकनीकी स्वीकृत प्राप्त 30 सिंगल विलेज योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति के प्रस्ताव का अनुमोदन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
टोलफ्री नंबर पर कर सकते हैं शिकायत:- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल एवं इससे संबंधित शिकायत अथवा जानकारी के लिए टोलफ्री नंबर 18002330008 पर कॉल किया जा सकता है। इस संबंध में बताया गया कि उक्त नंबर पर कोई भी व्यक्ति पेयजल संबंधी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है, जिस पर विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी।