छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री वसंत ने सुनी जनदर्शन कार्यक्रम में आमजनों की समस्याएं

मुंगेली 15 मार्च 2022// कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे जिले के आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियांे को दिए। जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम कारेसरा के रामभजन ने राशन कार्ड पुनः शुरू कराने, ग्राम बरबसपुर के श्री जागेंद्र जोशी ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम पंचायत हरियरपुर के पूर्व सरपंच श्रीमती भगवती बंजारा ने निर्माण कार्य की राशि दिलाने, धरोहर कलस्टर संगठन चंदली के सदस्यों द्वारा मनियारी मार्ट में समान के क्रय विक्रय हेतु राशि दिलाने संबंधी आवेदन कलेक्टर को सांैपे। इसी प्रकार अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्याओं एवं शिकायतों से सम्बन्धित आवेदन कलेक्टर को सौंपे। कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि प्राप्त सभी आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक विचार एवं जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *