ग्रामीणों को मिली जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
रायपुर 15 मार्च 2022/ जिलेे के तिल्दा विकासखंड के ग्राम किरना में जनसंपर्क विभाग द्वारा छाया प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का ग्रामीणों ने अवलोकन कर इसकी प्रशंसा की।
इस शिविर में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गई। छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के क्रियान्वयन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है।
प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन सहित अन्य योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। इस जानकारी के लिए नागरिकों ने शासन की काफी सराहना की। शिविर में आए सरपंच श्रीमती नूतन साहू, श्री नरेन्द्र वर्मा, पंच श्रीमती मीना वर्मा, श्रीमती किरण वर्मा, श्री हरिशंकर बंजारे, श्रीमती पुष्पा वर्मा, श्री सुनील कुमार, श्री सेवक दास, श्री रिखी राम एवं अन्य लोगों में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी शिविर में ली।