मुंगेली मार्च 2022// कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में आयोजित जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में अचानकमार टाईगर रिजर्व (एटीआर) क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के संबंध में की जा रही कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन अभियंता तथा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव श्री संजीव बृजपुरिया ने बताया कि अचानकमार टाईगर रिजर्व (एटीआर) क्षेत्र के 13 गावों के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इनमें से 02 गांवों के 295 परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 01 करोड़ 06 लाख 33 हजार रूपए की कार्या किए जा रहे हंै। इनमें ग्राम अतरिया के 167 परिवारों के लिए 54 लाख 55 हजार और ग्राम छपरवा के 128 परिवारों के लिए 51 लाख 78 हजार रूपए की कार्य शामिल है। इसी तरह ग्राम सुरही के 268 परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 01 करोड़ 44 लाख 20 हजार रूपए और ग्राम बिंदावल के 221 परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 97 लाख 84 हजार रूपए की निविदा(टेंडर) जारी किया गया है। इसी क्रम में उन्होंने ग्राम अतरियावार के 48 परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 28 लाख 68 हजार तथा ग्राम कटामी के 202 परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 99 लाख रूपए की विभिन्न कार्यों की निविदा(टेंडर) जारी करने की जानकारी दी। कलेक्टर श्री वसंत ने अचानकमार टाईगर रिजर्व (एटीआर) क्षेत्र के अन्य गांव के लोगों को भी स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु लिए भी शीघ्र ही कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, जल संसाधन विभाग के कार्य पालन अभियंता श्री जी.एल. सलीम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्य पालन अभियंता श्री पी.के. शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीष पाण्डेय, स्वास्थ्य विभाग के डाॅ. श्री टी.एन.महिंग्लेश्वर सहित जल एवं स्वच्छता मिशन की सदस्यगण उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
नवीन राजस्व ग्राम गठित करने अधिसूचना जारी
सुकमा, नवंबर 2024/sns/छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 73 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के द्वारा जिला सुकमा के तहसील तोंगपाल राजस्व निरीक्षक मंडल तोगपाल के ग्राम कुकानार के पारा बोकड़ाओडार, टांगररास, पेदारास, बोदारास, कुम्हाररास को पृथक से ग्राम पंचायत घोषित किये जाने के फलस्वरूप उक्त पंचायत राजस्व […]
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव पहुंचे शहीद भरत साहू के घर, परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस
रायपुर, 1 अगस्त 2024/sns/- उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में शहीद भरत साहू के रायपुर में लक्ष्मी नगर, मोवा स्थित घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। उन्होंने शहीद के पिता श्री रामा साहू, बड़े भाई श्री मनसा राम साहू, उनकी बेटियों और अन्य परिजनों से मुलाकात की। रायपुर […]
गौठानों में तेजी से स्थापित हो रही प्रसंस्करण इकाईयां,गौठानों में अब तक 100 से अधिक तेल और दाल मिलें
रायपुर, 07 अपै्रल 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशा के अनुरूप गौठानों को ग्रामीणों को आजीविका के केन्द्र के रूप में विकसित करने को लेकर वहां कई तरह की आयमूलक गतिविधियों को विस्तार किया जा रहा है। गौठानों में अब स्थानीय कृषि एवं वनोत्पाद के प्रसंस्करण के लिए इकाईयों की स्थापना तेजी से की जा […]