छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन

मुंगेली मार्च 2022// कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में आयोजित जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में अचानकमार टाईगर रिजर्व (एटीआर) क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के संबंध में की जा रही कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन अभियंता तथा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव श्री संजीव बृजपुरिया ने बताया कि अचानकमार टाईगर रिजर्व (एटीआर) क्षेत्र के 13 गावों के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इनमें से 02 गांवों के 295 परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 01 करोड़ 06 लाख 33 हजार रूपए की कार्या किए जा रहे हंै। इनमें ग्राम अतरिया के 167 परिवारों के लिए 54 लाख 55 हजार और ग्राम छपरवा के 128 परिवारों के लिए 51 लाख 78 हजार रूपए की कार्य शामिल है। इसी तरह ग्राम सुरही के 268 परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 01 करोड़ 44 लाख 20 हजार रूपए और ग्राम बिंदावल के 221 परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 97 लाख 84 हजार रूपए की निविदा(टेंडर) जारी किया गया है। इसी क्रम में उन्होंने ग्राम अतरियावार के 48 परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 28 लाख 68 हजार तथा ग्राम कटामी के 202 परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 99 लाख रूपए की विभिन्न कार्यों की निविदा(टेंडर) जारी करने की जानकारी दी। कलेक्टर श्री वसंत ने अचानकमार टाईगर रिजर्व (एटीआर) क्षेत्र के अन्य गांव के लोगों को भी स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु लिए भी शीघ्र ही कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, जल संसाधन विभाग के कार्य पालन अभियंता श्री जी.एल. सलीम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्य पालन अभियंता श्री पी.के. शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीष पाण्डेय, स्वास्थ्य विभाग के डाॅ. श्री टी.एन.महिंग्लेश्वर सहित जल एवं स्वच्छता मिशन की सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *