बिलासपुर मार्च 2022। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आज जल परीक्षण विशेष अभियान अंतर्गत हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टोरेट परिसर से मोबाईल यूनिट रवाना किया। मोबाइल यूनिट के माध्यम से जिले के बिगड़े हैंडपम्पों का सुधार किया जायेगा। इस मोबाइल यूनिट में हैंडपम्प सुधार के लिए सामग्री तथा मैकेनिक की भी व्यवस्था है। गर्मियों में जलस्तर नीचे चले जाने से गांव में पीने की पानी समस्या उत्पन्न होती है। इसलिए इस अभियान के अंतर्गत जिले के ऐसे गांव या क्षेत्र जहाँ पर हैंडपंप खराब होने से पानी की सुविधाएं नहीं मिल पा रही है वहाँ पर मोबाईल यूनिट के जरिए हैंडपंप को सुधारा जाएगा ताकि पानी की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एम.के. मिश्रा ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में नल और हर नल में जल की थीम पर जिले के हर घर में नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री एम.के.मिश्रा ने बताया कि गर्मियों को देखते हुए 15 मार्च से 15 अप्रैल तक जल परीक्षण विशेष अभियान के तहत बिगड़े हैंडपंप का सुधार किया जाएगा तथा अबाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए शत प्रतिशत प्रयास किया जाएगा। श्री मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी विकासखण्डों के 668 गांवों में बिगड़े हैंडपंपों का सुधार किया जाएगा ताकि ग्रामीण अंचलों में पानी की समस्या दूर की जा सके।