जांजगीर चांपा, मार्च,2022/ समग्र शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों का आकलन शिविर का आयोजन ज़िले के विकास खंडों में किया गया। दिव्यांग बच्चों को मूलभूत सुविधा से वंचित न हो इस उददेश्य से आंकलन शिविर आयोजित किया गया। आंकलन शिविर का आयोजन 03 मार्च को विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र भवन अकलतरा में अकलतरा, बलौदा और पामगढ़ के बच्चे शामिल हुए 09 मार्च को विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र भवन बम्हनीडीह, नवागढ़ और जैजैपुर, 12 मार्च को विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र भवन मालखरौदा में आयोजित किया गया।
मालखरौदा, सक्ती और डभरा के दिव्यांग बच्चों का विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा । इस आंकलन शिविर में 06 से 14 वर्ष आयु के दिव्यांग विद्यार्थियों का समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा के अंतर्गत आंकलन किया गया। बच्चों की दिव्यांगता का प्रतिशत अनुसार मेडिकल प्रमाण पत्र तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए आवश्यक उपकरण दिए जाने का प्रावधान है। छ.ग. स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। शिविर में मानसिक मंदता 18. हिमोफिलिया 02, अस्थिबाधित 40 मुकबधिर 19, सेरेब्रलपैलेसी 23 सहित इन शिविरों में लगभग 206 से ज्यादा दिव्यांग बच्चो को चिह्नांकन किया गया। आंकलन शिविर के सफल आयोजन में सभी ए.पी.सी. समग्र शिक्षा जांजगीर व सभी विकासखण्ड के बी.आर.सी.सी. व बी.आर.पी. ने अपना योगदान दिया।