जशपुरनगर मार्च 2022/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने आज जशपुर विकासखण्ड के लोदाम, सांईटांगरटोली और दुलदुला विकासखण्ड के बासुदेवपुर आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया और जल संरक्षण, संवर्धन के अंतर्गत स्टाप डेम निर्माण, ब्रशहुड निर्माण, बोल्डर चेकडेम एवं गली प्लग का अवलोकन करके अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ अंचल के किसानों को खेती किसानी के लिए पानी की बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए नरवा योजना के तहत् नालों का जीर्णोद्धार प्राथमिकता से करें।
कलेक्टर ने किसानों को नरवा से बेहतर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वासुदेवपुर के आगंनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया और बच्चों के बौद्धिक क्षमता को परखा। कलेक्टर के हाथों से टॉफी मिलते ही नन्हें-मुन्ने बच्चे खुश हुए।
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को बच्चों को पौष्टिक और साफ-सफाई के साथ भोजन देने के निर्देश दिए हैं। पोषण वाटिका के तहत् हरी साग-सब्जी खिलाने के लिए भी कहा गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी और एसडीएम री रवि राही उपस्थित थे।