छत्तीसगढ़

प्राकृतिक आपदा में जनहानि के 3 मामलों में प्रभावित परिजन हेतु 12 लाख की सहायता राशि स्वीकृत

जशपुरनगर मार्च 2022/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के 3 मामलों में प्रभावित परिजन हेतु आरबीसी 6-4 के तहत 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। जिसमें पानी में डूबने से जशपुर तहसील के ग्राम सारूडीह निवासी दिगम्बर राम की मृत्यु 16 नवम्बर 2021 को हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतक की पत्नी श्रीमती सत्येन्द्री हेतु 4 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार फरसाबहार तहसील के ग्राम कुम्हारबहार निवासी  श्रीमती लोहली बाई की मृत्यु 27 सितम्बर 2021 को हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतिका के पति श्री गुलेश्वर राम हेतु 4 लाख, फरसाबहार तहसील के ग्राम सहसपुर निवासी कुमारी सीमा पैंकरा की मृत्यु 10 नवम्बर 2021 को हो जाने पर मृतिका के पिता अमर साय हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *