धमतरी, मार्च 2022/ जलजीवन मिशन के अंतर्गत जिले में किए जा रहे रेट्रोफिटिंग, सिंगल विलेज योजनांतर्गत किए जा रहे कार्यों की धीमी गति से क्षुब्ध कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज संबंधित ठेकेदारों की बैठक लेकर लंबित कामों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी ठेकेदारों को जल्द से जल्द काम प्रारम्भ करने और बेहतर आउटपुट प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। दरअसल, कलेक्टर ने जलजीवन मिशन की विभिन्न योजनाओं के तहत टंकी निर्माण करने, पाइपलाइन बिछाने सहित विभिन्न जलप्रदाय योजनाएं स्थापित करने में हो रही देरी के चलते संबंधित ठेकेदारों को बैठक में तलब किया था।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज शाम को आयोजित बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित सभी ठेकेदारों को कहा कि यदि प्रशासन की ओर से किसी तरह का विलम्ब हो रहा है तो बताएं, अन्यथा सारे उपकरण और आवश्यक सामग्री उपलब्ध होने के बाद बेवजह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कम से कम टंकी निर्माण का कार्य समय पर प्रारम्भ कर लें। उन्होंने यह भी कहा कि आज की बैठक इसीलिए बुलाई गई है कि अगर विभाग की ओर से कमीबेशी हो तो उसे यहां बताएं और कहीं किसी तरह का समन्वय स्थापित करने में परेशानी हो रही हो तो भी उस पर सकारात्मक चर्चा करके उसका समाधान निकालें। बैठक में कलेक्टर ने 50-60 प्रतिशत या इससे कम कार्य करने वाले ठेकेदारों को व्यक्तिगत तौर पर जवाबतलब किया और सख्त निर्देश दिए कि अगली बैठक के पहले सभी लंबित कार्यों की पूर्णता के लिए भरसक प्रयास करें। उन्होंने सभी ठेकेदारों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी सहित ठेकेदार उपस्थित थे।
फ्लो कंट्रोल वॉल्व के बारे में दी गई जानकारी- बैठक के दौरान बताया गया कि रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना के तहत प्रत्येक घर में फ्लो कंट्रोल वॉल्व लगाया जा रहा है। विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि इस वॉल्व को एफएचटीसी के पास लगाया जाता है। इसको लगाने का उद्देश्य यह है कि कोई भी व्यक्ति पम्प लगाकर अवैध रूप से पानी ना खींच सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस इस वॉल्व के लगाए जाने से सभी घरों में पानी का समान वितरण होता है तथा अगर कोई व्यक्ति मोटर लगाकर पानी खींचने का प्रयास करेगा तो इसका पाइप चोक हो जाएगा और उसके नल से पानी आना बंद हो जाएगा। सभी घरों में पानी के समान वितरण के लिए ही फ्लो कंट्रोल वॉल्व को लगाया जा रहा है।