अम्बिकापुर मार्च 2022/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा द्वारा होली की त्यौहार के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की मजिस्ट्रीयल ड्यटी लगाई गई है।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री प्रदीप कुमार साहू को सम्पूर्ण अनुभाग क्षेत्र, कार्यपालिक दण्डाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी सीतापुर श्री अनमोल विवेक टोप्पो को उनके अनुविभाग के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी उदयपुर श्री अनिकेत साहू को उनके अनुभाग के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो को ईदगाह एवं कार्यक्रम स्थल, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण कुमार भगत को जामा मस्जिद सदर रोड अम्बिकापुर के लिए एवं तहसीलदार श्री भूषण सिंह मंडावी को सिटी कोतवाली क्षेत्र अम्बिकापुर के लिए, नायब तहसीलदार श्री कोमल प्रसाद साहू को थाना गांधीनगर एवं नायब तहसीलदार श्री सिद्धार्थ सिंह चौहान को मणीपुर चौकी क्षेत्र के लिए दण्डाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।