सुकमा मार्च 2022/ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार शून्य से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के पोषण स्थिति में सुधार करने के उद्देश्य से 21 मार्च 2022 से 27 मार्च 2022 तक जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में सामुदायिक सहभागिता से ‘‘स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक कलस्टर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में पर्यवेक्षक की उपस्थिति में आंबा कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों का सही वजन, ऊंचाई आदि का मापन किया जाएगा।
इस अभियान के अंतर्गत बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित मुद्दों पर समुदाय का भावनात्मक जुड़ाव पैदा करने के साथ-साथ पोषण,स्वास्थ्य और वेलनेस के मुद्दों पर समुदाय को संगठित और संवेदनशील बनाने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही कुपोषित बच्चों के साथ-साथ स्वस्थ बच्चों पर अधिक ध्यान देना। बच्चों एवं पालकों में स्वास्थ्य, पोषण और वेलनेस के प्रति जागरुक करना। छूटे हुए बच्चों का आईसीडीएस सेवाओं के अंतर्गत योजना के तहत पंजीकृत होने और योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेषित करना। बच्चों के नियमित विकास की निगरानी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देना ताकि कुपोषण की समस्या का आंकलन कर समय पर उपचारात्मक हस्तक्षेप शुरू किया जा सकें। अभियान से 06 साल तक के अधिकांश बच्चों के लिए उंचाई, वजन और उम्र के डेटाबेस को मजबूत करने में मदद हासिल होगी जिससे जिले में बौनापन, दुबलापन और कम वजन वाले बच्चों की पहचान की जा सकेगी।
स्पर्धा में विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के सहयोग एवं जन समुदाय की सहभागिता से सम्पन्न कराया जायेगा। स्पर्धा के संबंध में अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-सुकमा से संपर्क किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में दीवार लेखन और भ्रमण कर आंबा कार्यकर्ता और सहायिका इस अभियान का प्रचार प्रसार सुनिश्चित कर रही हैं। जिससे अधिक से अधिक माताएं अपने बच्चों को इस स्पर्धा में सम्मिलित करें।