छत्तीसगढ़

12 से 14 वर्ष के बच्चों का प्रारंभ हुआ टीकाकरण,पहले दिन 21बच्चों ने लगवाया कॉर्बिवेक्स का टीका,कलेक्टर ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह

बलौदाबाजार, मार्च 2022/आज 12 से 14 वर्ष के बच्चों को जिला हॉस्पिटल में नवीनतम कॉर्बिवेक्स का टीका लगाया गया। पहला टीका बलौदाबाजार निवासी पंडित चक्रपाणि स्कूल में कक्षा 8 वी की छात्रा 14 वर्षीय कोमनीका टंडन  को लगाया गया। दूसरा टीका विजय धीवर को लगाया गया। शासन के निर्देश पर फिलहाल जिले में 12 से 14 आयु वर्ग हेतु एकमात्र जिला अस्पताल ही टीकाकरण साइट बनाया गया है।बच्चों में टीकाकरण के पश्चात उनकी क्लीनिकल स्थिति की निगरानी के लिए एक अलग से एईएफआई कक्ष भी बनाया गया जिसमें प्रत्येक बच्चे को आधे घंटे तक चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया। कोरोना के टीकाकरण हेतु बच्चों का रुझान अच्छा रहा सभी बच्चों का यह कहना था कि,आने वाली किसी भी कोरोना की लहर से बचने के लिए टीका लगवाना जरूरी है इसलिए वह यह टीका लगवा रहे हैं। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह मौजूद रहे। उन्होंने टीका लगवाने वाले बच्चों से बातचीत कर हालचाल जाना एवं उन्हें शुभकामनाएं दी। मौके पर सीएमएचओ डॉ एम पी महिस्वर, सिविल डॉ सर्जन राजेश अवस्थी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ के के टैंभूरने,जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी,जिला अस्पताल सलाहकार डॉ स्वाति यदु सहित स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *