छत्तीसगढ़

जिले में होगा समाधान शिविरों का आयोजन

बीजापुर मार्च 2022- जिले में पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता संबधी समस्याओं के निराकरण सहित जनकल्याणकारी योजनाओं के कारगर क्रियान्वयन के उद्देश्य से समाधान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान आम जनता से रूबरू होकर उनकी समस्या-शिकायतें सुनी जायेगी और त्वरित निराकरण हेतु पहल की जायेगी। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने इन समाधान शिविरों के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उक्त समाधान शिविरों में राजस्व संबंधी नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, डायवर्सन मामलों के निराकरण के साथ ही जाति-निवास एवं आय प्रमाण पत्र प्रदाय किये जायेंगे। वहीं सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत पेंशन हेतु आवेदन पत्र तथा कृषि मत्स्यपालन, पशुपालन, उद्यानिकी विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर हितग्राहियों का चयन किया जायेगा। इसके साथ ही श्रम पंजीयन कर ई-श्रम कार्ड प्रदान किया जायेगा। वहीं रोजगार पंजीयन, आधार कार्ड पंजीयन, आयुष्मान कार्ड पंजीयन, हेल्थ आईडी बनाने एवं नवीन राशन कार्ड बनाने सहित बैकिंग सेवाएं यथा बैंक खाता खोलने सहित बैंक ऋण प्रदाय हेतु प्रकरण तैयार किया जायेगा। समाधान शिविरों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, अंत्यावसायी सहकारी समिति की स्वरोजगार योजनाओं, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की स्वरोजगार योजनाओं सहित प्रधानमंत्री रोजगार मुद्रा योजना तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार  योजनान्तर्गत लाभान्वित करने के लिए जनसाधारण और युवाओं से आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा। समाधान शिविरों में शासन की समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन सम्बन्धी समस्या-शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया जायेगा। समाधान शिविरों के दौरान चिकित्सा शिविर लगाकर जनसाधारण का स्वास्थ्य परीक्षण सहित उपचार सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। जिले में आगामी सप्ताह से ही उक्त समाधान शिविर आयोजित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *