अम्बिकापुर मार्च 2022/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में बैंकों के सीडी रेशियो सहित शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने वित्तीय वर्ष की समाप्ति को मद्देनजर रखते हुए शासन द्वारा प्रायोजित योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने कहा कि किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने में केसीसी अच्छा माध्यम है। अधिक से अधिक किसानों को केसीसी जारी करें। जिला सहकारी बैंक के अधिकारी केसीसी जारी करने में कोई दिक्कत है तो किसान एवं संबंधित अधिकारी से समन्वय करें। इसकी निगरानी जिला एवं राज्य स्तर से भी की जा रही है। केसीसी बनाने में कोई कोताही न बरतें। उन्होंने बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में केवल क्षेत्रीय प्रबन्धक ही शामिल होंगे व उन्हें पूरी जानकारी के साथ आना होगा।
कलेक्टर ने कहा कि बैंकों तथा अन्य कार्यालयों में लंबित हितग्राहियों के आवेदनों का निराकरण करें। किसी भी स्तर पर आवेदन लंबित न हो। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग में आवेदन लंबित रहने तथा एक्सेल सीट में जानकारी एन्ट्री नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल एंट्री कराने में निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री प्रियेश गौतम सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।