छत्तीसगढ़

जनता से जुड़े हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही न बरतें- कलेक्टर

अम्बिकापुर मार्च 2022/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जनता से जुड़े हुए योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि राजस्व मामले में लोगो तथा किसानों के कई प्रकार के आवेदन होते है जिनमें अधिकांशतः बंटवारा और फौती नामांतरण के होते है। इनका निराकरण आसानी से किया जा सकता है। अविवादित मामलों का निराकरण समय-सीमा के भीतर ही करें। ज्यादा समय तक लंबित मामलों का निराकरण में तेजी लाएं। इसी प्रकार उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए समय पर जवाब पेश करें। कलेक्टर ने कहा कि खरीफ सीजन के लिए किसानों से खाद का अग्रिम उठाव करायें। हर विकासखंड के लिए अग्रिम उठाव का लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने किसानों को वर्मी खाद के लिए प्रोत्साहित करने हेतु प्रत्येक एकड़ में 1 क्विटल वर्मी खाद के उपयोग का महत्व बताने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी सहकारी सोसायटियों में वर्मी कम्पोस्ट का  भंडारण करायें। इसके लिए सहकारी बैंक समितियो को अनुमति प्रदान करें। उन्होंने गोठान समितियों को वर्मी कम्पोस्ट बिक्री राशि की भुगतान के लिए जिला सहाकारी बैंक को बैंक लिमिट बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त श्री विजय दयाराम के, अपर कलेक्टर श्री एएल धु्रव सहित एसडीएम, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *