छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों को लगने वाले कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

जशपुरनगर मार्च 2022/ कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने आज जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों को लगने वाले कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का
शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को लगाए गए वैक्सीन का अवलोकन करते हुए बच्चों से स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के टीकाकरण के दौरान आवश्यक सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाने एवं अनिवार्य रूप से बच्चों को आधे घंटे निगरानी में रखने की बात कही। इस अवसर पर सीएमएचओ श्री रंजीत टोप्पो सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
सीएमएचओ श्री रंजीत टोप्पो से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 मार्च 2010 को या उससे पूर्व जन्म लिए सभी बच्चें इस टीकाकरण अभियान के लिए पात्र होंगे। जिले में 12 से 14 आयु वर्ग के लगभग 41930 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आज 100 बच्चों का टीकाकरण कर लिया गया है। सभी विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जल्द ही लक्ष्य की प्राप्ति के लिए यह टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *