छत्तीसगढ़

आधारशिला नवाजतन 2.0 कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक

बीजापुर 21 मार्च 2022- आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत सर्व संस्था प्रमुख, संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन गंगालूर में किया गया। जिसमें आधारशिला नवाजतन 2.0 कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में असर टूल्स का उपयोग करते हुए कैसे तीन समूह का निर्धारण करनी है। जैसे भाषा के लिए जो विद्यार्थी कहानी पढ़ने में सक्षम है तो उमंग समूह में और वाक्य और अनुच्छेद पढ़ने में सक्षम हैं तो तरुण समूह में उसी तरह वर्णमाला और शब्दों की पहचान करने में सक्षम है तो  तीसरी अर्थात् अंकुर समूह का निर्धारण किया जाएगा। ठीक इसी प्रकार संख्या ज्ञान में वो छात्र-छात्राएं जो भाग करने में सक्षम हैं वो उमंग समूह में रहेंगे और तीन घटाव के सवाल हल करने पर तरुण समूह में रहेंगे साथ ही जो विद्यार्थी घटाव करने में असक्षम है वे सभी अंकुर समूह में रहेंगे। 100 दिवसीय बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान, गणितीय कौशल सप्ताह सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज संधारण पर चर्चा व वीडियो निर्माण व  cgschool.inमें एंट्री, छात्रों की उपस्थिति व अन्य शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा की गई। समीक्षा बैठक में विकासखंड बीजापुर के आधारशिला नवाजतन 2.0 के नोडल अधिकारी श्री रमन झा, गांधी फेलो बीजापुर श्री अरुण कुमार, सीएसी श्री रूपसा, प्रधान पाठक के साथ ही पुनः संचालित हुए  स्कूलों से ज्ञानदूत सहित कुल 26 लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *