रायपुर 21 मार्च 2022/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 23 मार्च को पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है।
निजी क्षेत्र के नियोजक ब्लूचिप्स जॉब्स प्राइवेट लिमिटेड रायपुर, द्वारा MIS Exe. रिलेशनशीप मैनेजर (सेल्स), सुपरवाईजर, कुक, बेबी केयर, इलेक्ट्रिशियन, वाहन चालक, घरेलु कार्य हेतु मेड एवं हंट्समेन एण्ड बोरोन्स, पुणे (महाराष्ट्र) द्वारा बी.डी.ई. (एक्सिस एवं इण्डसलैण्ड बैंक के लिए) के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह दैनिक भास्कर समुह द्वारा सुपरवाईजर तथा एच.बी.सी.आर. रिजनल केंसर सेंटर, रायपुर द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। उक्त नियोजकों द्वारा 257 पदों पर 8वीं से स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती वेतनमान 8 हजार रूपये से 20 हजार रूपये प्रतिमाह की दर पर की जाएगी। नियोजकों द्वारा पद के अनुरूप योग्यता निर्धारित की गई है।
जिला रोजगार रायपुर के उप संचालक ने बताया कि योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर पर उपस्थित होकर, साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। उन्होंने आवेदकों से सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।