गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 मार्च 2022 / गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए सभी नगरीय निकायों और पंचायतों में पेयजल की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जिले में पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पेयजल स्त्रोतों की जांच, हैंडपंपांे का संधारण, पाइप लाइन विस्तार, राइजर पाइप लगाने, हैंडपंप के पास प्लेटफार्म, सोख्ता, नाली की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा के दौरान गौठानों में गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, खाद उठाव एवं भुगतान के निर्देश दिए। उन्हांेने कृषि, वन एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा वर्मी कम्पोष्ट का अधिक से अधिक उठाव करने और समय पर भुगतान भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने पंचायतों के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को गौठानों का नियमित निरीक्षण करने तथा जिन गौैठानों में पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है वहां बोर खुदवाने, गौैठान क्षेत्रो में चारागाह, नेपियर घास का उत्पादन कराने और व्यवसायिक गतिविधियां संचालित करवाने के साथ ही साप्तहिक निरीक्षण प्रतिवेदन छायाचित्र के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पटवारियों और पंचायत सचिवों को मुख्यालय में उपस्थित रहने के लिए निश्चित दिन निर्धारित करने सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए, ताकि ग्रामीणों को राजस्व एवं पंचायत से संबंधित कार्यों के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़े। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जिला भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओं को पूरा करने संबंधित विभाग के अधिकरियों को निर्देश दिए। बैठक में खरीफ फसल की तैयारी के लिए ग्राम सभा की बैठक में किसानों को खाद-बीज एवं उनका आय बढ़ाने फसल चक्र परिवर्तन की जानकारी देने को कहा गया। विभिन्न विभागों के लिए भू-आबंटन की प्रक्रिया में तेजी लाने, लोक निर्माण एवं सिंचाई विभाग द्वारा भू-अर्जन तथा मुआवजा वितरण, स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र, हाथी प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा के लिए विशेषज्ञों की कार्यशाला कराने तथा गांव-गांव में घूम कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने पॉक्सो एक्ट के तहत महिला उत्पीड़न के प्रकरणों का निराकरण कराने यूनीसेफ की सहयोग से महिला एवं बाल विकास और पुलिस विभाग के समन्वय से कार्यशाला आयोजित कराने के निर्देश दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री दिनेश पटेल, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) श्री आर. के खूंटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।